बरकट्ठा : वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह…..
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लिए हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर विशेष रुप से युवा दंपतियों में काफी उत्साह है। कोरोना टीकाकरण के लिए लोग सीएचसी सेंटर में काफी संख्या में युवा, युवती और युवा दंपति जुट रहे हैं। कई लोंगो ने पूछने पर बताया कि कोरोना से काफी भय लगता है। न्यूज़ चैनल, अखबार और सोशल मीडिया पर भयावह स्थिति देखने सुनने से मन भयभीत है। इस वजह से टीका लेना जरूरी है। ताकि शरीर स्वस्थ रहे। हालांकि कई युवकों ने कहा कि कोविड का टीका लेने से शरीर में कोरोना को लेकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा। ऐसा भी नहीं है कि टीकाकरण होने के बाद लोग सतर्कता बरतना छोड़ देना चाहिए। वहीं कई लोंगो ने कहा कि मास्क लगाने से परेशानी महसूस होती है। टिकन लेने के बाद अगर इससे निजात मिल जाएगा तो बेहतर और स्वच्छ हवा लेने में काफी आसानी होगी।