Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेश

बरकट्ठा : वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, सात लोगों पर प्राथमिकी —

एक एकड भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को किया गया निरस्त --

बरकट्ठा : वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, सात लोगों पर प्राथमिकी —

एक एकड भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को किया गया निरस्त —

संवाददाता: ईश्वर यादव

बरकट्ठा :- प्रखंड क्षेत्र के सलैया में एक एकड वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को वन विभाग के द्वारा निरस्त किया गया। इस बाबत प्रभारी वनरक्षी अमर आंनद सरस्वती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सलैया जंगल में स्थित तालाब में कुछ लोग बतख पालन कर रहे हैं। साथ ही एक एकड वन भूमि पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी बनाया गया है। और खेती करने के नियत से जोतकोड कर रहे हैं। वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए क्षेत्र का मुआयना किया गया। जहां सत्यता पाई गई।वनकर्मियों के द्वारा अवैध निर्माण झोपड़ी को धवस्त करते हुए बब्लू प्रसाद,कुंज बिहारी प्रसाद, राजेश प्रसाद,बसंत प्रसाद, दीपक कुमार, नीरज कुमार,और पवन कुमार बरवां / सलैया निवासी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 धारा का उल्लंघन करने के मामले में मामला दर्ज किया गया।

वहीं ग्रमीणों के अनुसार पूर्व में भी वन भूमि को कब्जा करने की कोशिश की गई। और दो आरोपियों के विरुद्ध हजारीबाग न्यायालय में कंपलेन नंबर 437/2020 के तहत मामला दर्ज भी किया गया। परंतु अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पडा। प्रभारी वनरक्षी ने बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी किमत में बख्शा नहीं जाएगा। अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रभारी वनपाल आंनद कुमार सिंह, प्रभारी वनरक्षी अमर आंनद सरस्वती, वनरक्षी बिरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, नाजीर हुसैन, गृह रक्षावाहिनी के इंद्रदेव साव शामिल थे।

Related Articles

Back to top button