Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

बरकट्ठा में भाजपा नेता के द्वारा मजदूरों को मास्क दे कर किया जागरूक ।

 

बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव

बरकट्ठा : दक्षिणी जिप प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केदार साव ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनाज वितरण में कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क देकर सोशल डिस्टेंस पालन करने तथा कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण आज पुरे विश्व में खलबली मची हुई है।

अपने देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण चिंता का विषय बन रहा है। इसलिए बिमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा सुझाए गए उपायों का अनुपालन करें अनावश्यक बाहर नहीं निकलें घर में रहें सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने अम्बाकोला खैरियो तथा केवालु आदि गांवों में असहाय लोगों को चावल देकर मदद किया। मौके पर मुखिया बंसत साव ,मुंशी पासवान, पंचायत सेवक खुशनारायण मेहता,रमेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button