बरकट्ठा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न —
बरकट्ठा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न ---
बरकट्ठा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न —
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई बरकट्ठा कार्यसमिति की बैठक दिव्य कल्याण आश्रम में आयोजित की गई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक व संचालन महामंत्री अशोक गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मुकुंद साहू,जिला उपाध्यक्ष सुनील मेहता,किसान मोर्चा प्रदेश का कार्यसमिति सदस्य केदार साव,महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता कुमकुम देवी उपस्थित थी। बैठक को संबोधित करते हुए मुकुंद साहू ने कहा कि संगठन को मजबूती देने हेतु बुथ कमेटी शीघ्र बनाएं और
आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को पंचायत प्रतिनिधि बनाएं। जिला उपाध्यक्ष सुनील मेहता ने कहा कि 13 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को किसी मंदिर में जाकर अपने समर्थकों को दिखाएं और उसे अपने सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करें। बैठक में छोटू प्रसाद, हीरालाल प्रसाद,बुलाकी प्रसाद,राज कुमार मंडल,जीवन यादव,महेंद्र प्रसाद,मुकेश यादव समेत आदि भाजपा कार्यकर्ता के लोग उपस्थित थे।