बरकट्ठा में जरूरतमंदों का मददगार बन रहा आदिवासी समाज ।
बरकट्ठा संवाददाता:ईश्वर यादव
बरकट्ठा : प्रखण्ड के अन्तर्गत चेचकपी पंचायत के ग्राम धोवारी में भारत जकात मांझी परगना महाल के तत्वावधान में गरीब असहाय लोगों को खाने पीने कि सामग्री बांटी गई। जहां रंनिया देवी पति स्व रामसहय मांझी,बाबना मांझी व साहेबराम मांझी आदि लोगों को भारत जकात मांझी परगना महाल के प्रखण्ड सचिव मनोज मुर्मू और समाजसेवी रामजी बेसरा के द्वारा चावल,आलू के अलावा अन्य खाने पीने कि सामग्री बांटी गई। ज्ञात हो बरकट्ठा के विभिन्न गांवों में गरीब मजदूर परिवार व असहाय लोगों को मनोज मुर्मू, रामजी बेसरा,के द्वारा खाने पीने के लिए व्यवस्था करते आ रहा है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लाॉकडाउन के कारण गरीब असहाय मजदूर जो प्रति दिन कमाने खाने वाले हैं। उनके समक्ष खाने पीने कि समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण भारत जकात मांझी परगना महाल ने असहाय जरुरतमंद लोगों को मदद देने का निर्णय लिया साथ ही भारत जकात मांझी परगना महाल ने आदिवासी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी कानुनों का पालन समाज के सभी लोग करें।