Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

बरकट्ठा में आरोग्यम हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा – सह – सम्मान समारोह कल..

बरकट्ठा में आरोग्यम हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा – सह – सम्मान समारोह कल..

हजारीबाग के प्रख्यात निजी अस्पताल एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा- सह सम्मान समारोह का प्रथम पड़ाव जिले के बरकट्ठा प्रखंड से रविवार को आगाज़ होने जा रहा है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बरकट्ठा के दिव्य कल्याण आश्रम, जीटी रोड परिसर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इस विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन लोगों के लिए किया जाएगा। इस कैंप के संयोजक बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी हैं ।

इस कैंप के प्रायोजक सह आरोग्यम हॉस्पिटल के मेनेजिंग डॉयरेक्टर हर्ष अजमेरा ने बताया कि हम अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सदैव संवेदनशील रहते हैं और समुदाय के बीच अपनी पहुंच बनाकर उनके स्वस्थ हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर संभव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध रहते हैं। इसी कड़ी के तहत हमने निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता का सम्मान समारोह के प्रथम पड़ाव का आयोजन बरकट्ठा प्रखंड में करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कैंप में वरीय और अनुभवी जेनरल फिजीशियन डॉ.स्वस्तिका गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.ललित गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रविजीत प्रकाश और सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ.बी. एन.प्रसाद उपलब्ध रहेंगे। कैंप में ब्लड सुगर, बीपी, पल्स जैसी जांच और कई जरूरी दवाई मुफ्त बांटी जाएगी। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कैंप का लाभ उठाने का अपील भी किया ।

Related Articles

Back to top button