बरकट्ठा मुखिया ने पंचायत में सेनिटाइज करने का अभियान चलाया ।
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
हज़ारीबाग : बरकट्ठा में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के मुखिया बसंत साव ने अपने पंचायत भवन व प्रखंड कार्यालय को सेनिटाइज कर अभियान की शुरुवात की।इस बावत मुखिया ने बताया कि 14 वीं वित्त आयोग से पूरे पंचायत को सेनिटाइज किया जाना है।जिसका विधिवत शुरुवात हो गई है।
लॉक डाउन के शुरुआती दौर से ही मुखिया अपने पंचायत व गांव के प्रति गंभीर नज़र आये।उन्होंने घर से बाहर निकलकर जरूरतमन्दों के बीच राशन व मास्क का वितरण कार्य जारी रखा।उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक के साथ देश रूपी परिवार के साथ खड़े है।हम भी अपने पंचायत व गांव का सेवक बनकर रहने व काम करने में कोई गुरेज नही।इसी सोच के साथ हम ग्रामीण जनता के सुख दुःख में साथ हूँ।सेनिटाइज अभियान के दौरान ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।लोगो को सोशल डिस्टेन्स के लिए प्रेरित किया जा रहा है।बात दें कि मुखिया बसंत साव अपने पंचायत के साथ पूरे प्रखंड के लिए रोल मॉडल के रूप में उभर रहे है।सामाजिक कार्यों के साथ मुखिया का दायित्व निर्वाहन में अपनी महती भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी में एक योद्धा के रूप में हमारी जंग जारी रहेगी।मौके पर बीडीओ कृति लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक गुप्ता,वार्ड सदस्य अनवर अंसारी ,बीएफटी दिलीप दास समेत अन्य लोग शामिल थे।