बरकट्ठा : बीआरपी सीआरपी सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन
बरकट्ठा : बीआरपी सीआरपी सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन
बरकट्ठा:– प्रखंड के बीआरपी सीआरपी रिसोर्से शिक्षक तथा बीआरसी कर्मियों का सम्मान समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन बंडासिंगा के चामूदोहर स्थित वन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा अशोक कुमार पाल एवं संचालन सीआरपी रामकृष्ण पांडेय ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हजारीबाग जिला संघ के अध्यक्ष प्रवींद कुमार सिंह,सम्मानित अतिथि गुलाबचंद प्रसाद सीआरपी बरही तथा अतिथि के रुप में केरेडारी के लेखापाल सुधीर कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
आगत अतिथियों में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह अतिथि गुलाबचंद प्रसाद व सुधीर कुमार मिश्रा को बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड के सीआरपी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा अभिभाषण का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सीआरपी बीआरपी झारखंड की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं तथा इनके कार्यकलाप से झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सकारात्मक गति मिल रही है।अन्य वक्ताओं ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा को कार्यक्रम आयोजन हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। वक्ताओं ने कहा की इनके कार्यकाल में बरकट्ठा प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था अत्यधिक दुरुस्त हुई है।बीआरसी बरकट्ठा का कायाकल्प इनके द्वारा किया गया है।
मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के आला अधिकारी आप की क्रियाशीलता की प्रशंसा करते हैं ।वह हर कार्य आपके द्वारा समय पर निष्पादित हो जाता है जो विभाग के द्वारा सौंपा जाता है। सीआरपी बीआरपी शिक्षाविद हैं।मैं इन्हें झारखंड की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ मानता हूं। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश गुप्ता का योगदान अहम रहा।मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, सीआरपी गुलाबचंद प्रसाद ,रामकृष्ण पांडेय, अर्जुन प्रसाद चौधरी ,शशी भूषण कुमार सिंह, रामचंद्र प्रसाद, लक्ष्मण मिस्त्री, विनोद कुमार शर्मा ,व संत नारायण सिंह ,अनंत कुमार पांडेय, लेखापाल चंदन सोनी, बीआरसी कर्मी संजय प्रसाद, मुकेश कुमार ,जितेंद्र कुमार, रूपलाल रविदास तथा महेश गुप्ता एवं बीआरपी अवधेश कुमार दीपक ,सूरज कुमार समेत आदि लोग उपस्थित थे।