Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
बरकट्ठा : प्रजापति महासंघ की बैठक सूर्यकुंड संपन्न .

बरकट्ठा : प्रजापति महासंघ की बैठक सूर्यकुंड संपन्न .
बरकट्ठा :- प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल सूर्यकुंड में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ बरकट्ठा इकाई की बैठक सुरेश प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सदस्यता सह प्रभारी हजारीबाग नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू प्रजापति उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के बेड़ोकला में आगामी 20 फरवरी को झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ द्वारा सम्मेलन का आयोजन को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई एवं तैयारी का जायजा लिया गया। बैठक में महेंद्र प्रजापति,राजकुमार प्रजापति,श्याम सुंदर प्रजापति,सुनील प्रजापति,बसंत प्रजापति,फूलचंद प्रजापति,सूरज देव प्रजापति,बैजंती देवी,संजू देवी समेत अन्य प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।