बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
हज़ारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम किमनिया व घसकोडीह में संचालित अवैध रुप से महुआ जावा शराब भट्टी को बरकट्ठा थाना प्रभारी सह पूलिस निरीक्षक अंजनी कुमार को गुप्त सुचना प्राप्त होने पर अपने नेतृत्व में छापा मारकर भारी मात्रा में जावा महुआ एंव शराब बनाने का उपकरण बरामद कर उसे मौके पर धवस्त किया गया,प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शराब भट्ठी मोहन प्रसाद पिता शिवदयाल महतो ग्राम किमनिया तथा तुलसी प्रसाद घसकोडीह निवासी के द्वारा चलाइ जा रही थी।
पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गए। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक ओर पुरे विश्व कोरोना जैसे महामारी से झुझ रही है। देश में लाॉकडाउन आदेश जारी किया गया है। वहीं दुसरे ओर असमाजिक तत्व सरकारी नियमों को अनदेखी करने पर तुले हुए है। यह क्षेत्र के लिए चिंता की विषय है। इस छापेमारी में पीएसआई नरेंद्र कुमार,टिनू कुमार, जितेंद्र कुमार, अजित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।