Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेश

बरकट्ठा पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 24 गौवंशीय पशुओं को कराया मुक्त , चालक समेत चार गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कारवाई ।

 

बरकट्ठा संवाददाता :ईश्वर यादव

हजारीबाग : बरकट्ठा थाना के समीप जीटी रोड पर अवैध रूप से लदे 21 बैल व तीन गाय कुल 24 पशुओं को तस्करों के चंगुल से बरकट्ठा पुलिस ने आजाद कराया। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बरकट्ठा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गुरुवार रात्रि को खुरमाबाद रोहतास बिहार से ट्रक संख्या जेएच 10 बीजे 4272 पर अवैध रूप 24 गौवंशीय पशुओं को

तस्करों द्वारा बंगाल भेजा जा रहा है। उक्त सुचना से वरीय पदाधिकारीयों को अवगत कराते हुए। निर्देशानुसार त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार पीएसआई बजरंग महतो, एएसआई लक्ष्मण तिवारी, मनोज कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ थाना गेट के सामने वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान 5:15 सुबह उक्त ट्रक पर क्रुरता पूर्वक लदे पशुओं को पुलिस ने जप्त किया साथ ही चालक जाफीर हसन हरिद्वार,ज्वालापुर उत्तराखण्ड खलासी अफताब खां बैंक मोड़ धनबाद झारखंड मजदूर राजू कुरैशी व जुनैद कुरैशी दोनों खुरमाबाद रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने थाना कांड संख्या 50/20 धारा 414 भादवि 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 12 डी झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 दर्ज करते हुए आगे की कारवाई करने में जुट गई है। इस कार्य में हवलदार सीता राम महतो, बिरेंद्र सिंह, संजय राम, शंकर कुमार गुप्ता व चौकीदार राजेंद्र पासवान की भुमिका सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button