Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर

बरकट्ठा पुलिस जिप और पिकअप वैन में टक्कर, पांच घायल.

खबर 24 न्यूज , संवाददाता: ईश्वर यादव

हज़ारीबाग , बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द स्थित जीटी रोड पर बरकट्ठा पुलिस जिप गाड़ी जेएएच 02 एच 6543 और एक पिकअप वैन डब्लू बी 37 बी 3219 के साथ टक्कर हुई। इस हादसे में पुलिस जिप पलट गई। इसमें चालक समेत बरकट्ठा थाना के पांच पुलिसकर्मी पीएसआई बजरंग महतो 25 वर्ष पिता राजेंद्र महतो, सिपाही मो कलीम 40 वर्ष पिता मो0 माजिद, जयप्रकाश कुशवाहा 24 वर्ष पिता मिलु महतो, बिरेंद्र सिंह 35वर्ष पिता विश्वनाथ सिंह, तथा चालक बाबूलाल गिरी 50 वर्ष पिता स्व जीतन गिरी घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप वैन का चालक वैन को छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया। बताया जाता है कि पुलिस गाड़ी लॉकडाउन के मद्देनजर पेट्रोलिंग के लिये निकली थी। वहीं घायल पुलिसकर्मियों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया।

 

Related Articles

Back to top button