Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकनगांगो में पत्थर खनन के दौरान ब्लास्टिंग से मजदूर की मौत, फिलहाल एक शव मिलने की पुष्टि l

Brakatha/Ishwar Yadav

बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकनगांगो में पत्थर खनन के दौरान ब्लास्टिंग से मजदूर की मौत, फिलहाल एक शव मिलने की पुष्टि l

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत बरकनगांगो गांव में पत्थर खनन के दौरान ब्लास्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों की मौत हो गयी है. एक दर्जन के करीब घायल भी बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच शव की तलाश में जुटी है, मगर समाचार लिखे जाने तक पुलिस एक शव बरामद की बात कहीं है l

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बरकनगांगो गांव में लगातार अवैध रूप से पत्थर खनन का कार्य चल रहा है. बिहार से सटा इलाका होने की वजह से इस काम में बिहार के लोग भी लगे हैं. यह बताया गया है कि बड़ी-बड़ी मशिनरियों की सहायता से यहां खनन के काम को अंजाम दिया जाता है और बड़ी संख्या में लोग खनन कार्य में लगे रहते हैं.

अवैध खनन के दौरान ब्लास्टिंग के वक्त हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में पांच लोगों की जान जा चुकी है. एक दर्जन के करीब घायल भी बताये जा रहे हैं. स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि घायलों व मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है , लेकिन जब घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया गया तो फिलहाल 5 मजदूरों की मौत का पुष्टि अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है बरही एसडीओ ने कहा की सोशल मीडिया के द्वारा 5 मजदूर की मौत होने की खबर वायरल हो रहा था लेकिन अभी तक हम लोगों के द्वारा जांच के दौरान एक बॉडी बरामद किया है जिसका मृतक की पहचान राकेश कुमार पिता सीताराम महतो चुगलामो निवासी के रूप में की गई है l

Related Articles

Back to top button