Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशराजनीति

बरकट्ठा डिवाइन स्कूल के द्वारा असहाय जरूरतमंदों के बीच 350 पैकेट आटा का वितरण ।

 

बरकट्ठा संवददाता:ईश्वर यादव

 

हज़ारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत गंगपाचो स्थित डिवाइन कल्याण केंद्र द्वारा संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल के द्वारा इस लॉकडाउन अवधि में दैनिक मजदूरी करने वाले,निःसहाय व गरीब लोगों के बीच उनके खाने हेतु 5 किलो ग्राम के आटा के पैकेट का वितरण किया गया।साथ ही विद्यालय निर्देशक आई.पी भारती ने सभी से सोशल डिस्टेंस मेंनटेन व लॉकडाउन के नियमों को पालन करने हेतु आग्रह किया।उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के द्वारा गरीब मजदूरों को यथासंभव मदद दिया जाएगा इसके लिए विद्यालय परिवार मदद करने हेतु तत्पर है।विद्यालय निर्देशक के द्वारा प्रखण्ड के

मधुबन,माधोपुर,लोकिया,बुचई,बुढियाडीह,चांदगढ़,मानपुर,खैरा,तुइयो,कपका,किमनिया,ढोढिया,गंगपाचो,पैसरा, बरवां,कल्हाबाद,सलैया,मासीपीढ़ी,बसरिया,गैयपहारी,झुरझुरी,केन्दुआ, चुगलामो, तुरकबाद,बसरामो,कुरचुनो बेड़ो,बरकनगंगो इत्यादि गांवों मे जरूरतमंदो के बीच पैकेट का वितरण किया गया।इस कार्य के असहाय गरीब परिवारों ने विद्यालय निदेशक आईपी भारती का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button