बरकट्ठा : जीटी रोड पर सड़क निर्माण एंजेसी ने लगाया स्पीड ब्रेकर –
बरकट्ठा : जीटी रोड पर सड़क निर्माण एंजेसी ने लगाया स्पीड ब्रेकर —-
बरकट्ठा बाजार को लेकर लगातार भीड़ रहने व जनता की जानमाल सुरक्षा को लेकर सड़क निर्माण एंजेसी ने प्रत्येक जगह पर स्पीड ब्रेकर लगा रही है। इस बाबत सड़क निर्माण एंजेसी राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी शेखर झाम का कहना है की सोमवार को लगने वाला सप्ताहिक बाजार में लोगों की काफी भीड़ रहती है। जिससे जनता की जान माल के सुरक्षा को लेकर चौक चौराहों ब्रेकर लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है की निर्माणाधीन क्षेत्रों में वाहनों को धीमी गति से चलाएं। विदित हो कि बरकट्ठा क्षेत्र अंतर्गत एनएच दो पर जब से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। तब से लेकर आजतक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। दुर्घटना के कारण कई व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाया जाना सराहनीय कदम है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की वाहन को धीमी गति से चलाएं, सड़क निर्माण एंजेसी राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड के सेफ्टी इंचार्ज इमरान खान के नेतृत्व में स्पीड ब्रेकर लगाई गई।