Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

बरकट्ठा :कोरोना से शादियां हो रही प्रभावित, विवाह कार्यक्रम में नहीं जुट रहे लोग –ईश्वर यादव

बरकट्ठा :कोरोना से शादियां हो रही प्रभावित, विवाह कार्यक्रम में नहीं जुट रहे लोग --ईश्वर यादव

बरकट्ठा :कोरोना से शादियां हो रही प्रभावित, विवाह कार्यक्रम में नहीं जुट रहे लोग –ईश्वर यादव

संवाददाता: बरकट्ठा

बरकट्ठा : वैश्विक महामारी कोरोना काल और आपदा कानून लागू होने के कारण विवाह कार्यक्रम में न कोई तामझाम और न शहनाई के धुन बज रहे हैं। शादी कार्यक्रम केवल महिलाओं के गाए मंगल गीतों के बीच संपन्न हो रहे हैं। शादी समारोह में लोंगो के उत्साह ठंडे हो चुके हैं। कोरोना महामारी को लेकर विवाह कार्यक्रम में लोग जुट नहीं रहे हैं। लोग इस माहौल में जैसे तैसे सादे समारोह में शादियां करने को विवश हैं। शादी समारोह में रिस्तेदार और परिवार भी नहीं जुटने से लड़के और लड़की पक्ष के लोग मायूस हो रहे हैं। एक ओर जहां विवाह लग्न में शादी समारोह दो परिवारों के बीच करने को लेकर खुशियों को इजहार करने का मलाल है। वहीं दूसरी ओर विवाह लग्न में शादी कार्यक्रम सादे समारोह में होने से कई लोंगो के रोजी रोजगार पर इसका व्यापक असर हुआ है। शादी समारोह में कपड़ा व्यवसायी, बैंड बाजा, तासा पार्टी वाले, डीजे साउंड सिस्टम, टेंट, किराए पर चलने वाले वाहनों को नुकसान हुआ है। कोरोना काल होने के कारण इनके धंधे चौपट हो चुका है। इन धंधे से जुड़े लोग कहते हैं कि पिछले वर्ष भी काफी नुकसान हुआ। इस वर्ष भी विवाह लग्न में व्यवसाय नहीं होने से एक तरफ नुकसान के साथ आर्थिक दंश भी झेलने को विवश हैं। इधर विवाह कार्यक्रम को आयोजित करने वाले परिवार भी कहते हैं कि कोरोना महामारी और आपदा कानून के कारण पूरी खुशी के साथ विवाह नहीं होने का मन कचोटते रहेगा। लाचारी में जैसे तैसे शादी संपन्न हो रही है। शादी समारोह सादे तरीके से होने का सबसे ज्यादा मलाल छोटे, मंझोले कद के नेताओं को है। शादी विवाह में अधिकांश नेताओं को लोंगो से मिलने का अवसर मिलता है।

Related Articles

Back to top button