बरकट्ठा : कोरोना जागरूकता को लेकर लाउडस्पीकर से किया प्रचार….
बरकट्ठा : कोरोना जागरूकता को लेकर लाउडस्पीकर से किया प्रचार....
बरकट्ठा : कोरोना जागरूकता को लेकर लाउडस्पीकर से किया प्रचार….
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग /बरकट्ठा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता को लेकर मंगलवार को बेलकप्पी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा ने पंचायत क्षेत्र में घूम-घूमकर लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार किया। इस क्रम में अर्जुन राणा ने लोगों को सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए घरों में रहने, बेवजह बाहर इधर-उधर नहीं निकलने, जरूरी कामों को निपटाने के लिए मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को बार-बार साबुन से धोनेे की अपील किया। उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों से कहा कि अगर इस संकट की घड़ी में कोई परिवार भूखा न रहे। इसके लिए बेलकप्पी मुखिया के द्वारा अनाज वैसे गरीब परिवार के लिए मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। इसके लिए वे खुद जिम्मेवार होंगे। इस मौके पर समाजसेवी गणेश नायक भी लोगों से घरों में रहने की अपील की।
बरकट्ठा के बेलकप्पी पंचायत में निकला जागरूकता प्रचार प्रसार वाहन।