बरकट्ठा उतरी पंचायत में सरकार आपके द्वार के तहत लगा कैंप —
जन समास्याओं का किया गया निदान ---
बरकट्ठा उतरी पंचायत में सरकार आपके द्वार के तहत लगा कैंप —
जन समास्याओं का किया गया निदान —
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- प्रखंड के उतरी पंचायत स्थित प्रखंड मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर नोडल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेवियर मिंज, बीडीओ कृतिबाला लकड़ा अंचलाधिकारी श्रीकांत लाल मांझी ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल, विद्युत विभाग एसडीओ सौरभ लिंडा, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कारु राम, प्रखंड पशुपालन अधिकारी धनंजय सिंह, बरकट्ठा उतरी मुखिया बसंत साव पंसस निर्मला देवी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।शिविर में गरीब असहाय वृद्ध,विधवा और दिव्यांग पुरुष और महिलाओं को मुखिया बसंत साव के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। साथ ही अन्य योजनाओं से भी लोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में अधिकतर आवेदन पीएम आवास व राशन कार्ड में नाम सुधार समेत मोटेशन को लेकर आवेदन जमा किया गया। इसके अलावे विभिन्न लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन पत्र दिया। जिसमें अधिकांश लोगों का समस्या का निदान मौके पर ही किया गया। मौके पर जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष मो कुदुश,पंसस प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता,झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि कलीम खां, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, कांग्रेस नेता संतोष कुमार देव, धीरेंद्र कुमार पांडेय, बेडोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, रामखेलावन यादव, टुकलाल नायक, महेश मंडल,शिव शंकर यादव त्रिवेणी यादव समेत सैकड़ों की तदाद में लोग मौजूद थे।