बरकट्ठा : अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद जवानों को दिया श्रद्धांजली .
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद जवानों को दिया श्रद्धांजली .
बरकट्ठा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बरकट्ठा इकाई ने 14 फरवरी 2019 में कश्मीर घाटी के पुलवामा में पाकिस्तान के द्वारा एक कायरता पूर्ण हमले में शहादत को प्राप्त हुए हिंदुस्तान के 44 वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उनके पराक्रम का यशोगान किया गया। इस अवसर अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद वीरों के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर मां भारती के वीर सपूतों को याद किया गया। उनके शहादत को नमन किया गया।
वहीं परबत्ता स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में युवाओं ने पुलवामा घटना को काला दिवस के रूप में मनाया गया।वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव , बसंत साव ,वीरेंद्र राणा ,श्रीकांत पांडे राजकुमार नायक साहेब मंडल दीपक राणा, पिंटू पांडे ,पंकज पांडे,सौरभ कुमार,रोशन राणा,सूर्यांशु राणा,समाज सेवी सह डी.पी.एस संस्थापक आईपी भारती,महावीर प्रसाद,संतोष दास,कुलदीप पांडेय, इंद्रजीत प्रसाद,प्रवीण पांडे अभाविप के कार्यकर्त्ता मुकेश पांडेय,अमित अग्रहरि,आकाश गुप्ता,रंजीत प्रसाद,सत्यम भारती,मुकेश मंडल,शंकर गोस्वामी,युवराज गुप्ता,राजेश राज समेत आदि लोग मौजूद थे।