Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेश

बरकट्ठा :अंधेरे में रह रहे लोगों ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव से किया फरियाद,ट्रांसफार्मर लगाने की मांग —-

बरकट्ठा :अंधेरे में रह रहे लोगों ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव से किया फरियाद,ट्रांसफार्मर लगाने की मांग ----

बरकट्ठा :अंधेरे में रह रहे लोगों ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव से किया फरियाद,ट्रांसफार्मर लगाने की मांग —-

संवाददाता: ईश्वर यादव

 

बरकट्ठा :- प्रखंड के चुगलमो पंचायत अंतर्गत ग्राम तुर्कबाद (नीचे टोला) में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विगत 15 दिनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के बरकट्ठा स्थित आवास पर मिलकर 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की फरियाद की है।पूर्व विधायक यादव संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दूरभाष के माध्यम से कार्यपालक अभियंता बरही और अधीक्षण अभियंता हजारीबाग से बात कर अतिशीघ्र ग्रामीणों को 200 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराके विद्युत आपूर्ति बहाल करने को कहा।ज्ञात हो कि इससे पहले तुरकबाद नीचे टोला में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। ज्यादा घरों का कनेक्शन होने के कारण ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या रहती थी। इसलिए पूर्व विधायक यादव ने 200 केवीए का ट्रांसफार्मर देने को कहा ताकि वहां के लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिल सके। मौके पर विजय चौधरी, दिनेश चौधरी, संदीप साव, महेश राणा, किशोर मोदी, दयानंद राणा, रोशन राणा, राजेश रजक, पवन राणा, उपेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र राणा, जगलाल यादव, अशोक यादव, महावीर साव, गिरधारी साव, संतोष कुमार साव, प्रदीप साव, मनोज कुमार साव, द्वारका सिंह, वासुदेव साव, नंदन कुमार, शुभम कुमार, राजू सिंह, राहुल रजक समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button