बड़कागांव प्रखंड के आँगो पंचायत में लगा शिविर……….
बड़कागांव प्रखंड के आँगो पंचायत में लगा शिविर..........
बड़कागांव प्रखंड के आँगो पंचायत में लगा शिविर……….
हजारीबाग : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आँगो पंचायत में प्रखंड प्रशासन बड़कागांव के नेतृत्व में शिविर का आयोजन कर सैकड़ों लोगों के आवेदन स्वीकार किए गए तथा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पहुंचाई गई। आंगो पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए स्टाल में लगभग 400 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, जिसके तहत 44 लोगों को निःशुल्क इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गई| 30 लोगों का शुगर टेस्ट 35 लोगों का बीपी टेस्ट 70 लोगों का कोविड टीकाकरण दिया गया| मनरेगा अंतर्गत 7 प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड निर्गत किया गया| शिविर के दौरान एक निशक्त व्यक्ति को निशक्तता प्रमाण पत्र दिया गया| आंगो में आयोजित शिविर में 45 वृद्धा पेंशन 36 विधवा पेंशन हेतु स्थानीय लोगों ने आवेदन किए।