Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदुनियादेशबिजनेसमनोरंजनलाइव न्यूज़हेल्थ
बच्चों के भाषण प्रतियोगिता को लेकर आहुत बैठक में बनी रणनीति…….
बच्चों के भाषण प्रतियोगिता को लेकर आहुत बैठक में बनी रणनीति.......
बच्चों के भाषण प्रतियोगिता को लेकर आहुत बैठक में बनी रणनीति…….
संवाददाता लेखराज यादव
कटकमसांड (हजारीबाग) शिक्षा और संस्कार जीवन का अनमोल तोहफा है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है। यह बातें आगामी 19 दिसंबर को पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में बच्चों के भाषण प्रतियोगिता के आयोजन को ले हुई बैठक में शिक्षाविद् सोमर साहू ने कही। बैठक में आगामी 19 दिसंबर को आयोजित बच्चों के भाषण प्रतियोगिता का विषय देश की आजादी और देश का निर्माण करना है। पेलावल विकास मंच की अगुवाई में हुई बैठक में शिक्षाविद सह प्रो.सोमर साहू, सुमन जी, प्रो. डा. जमाल, प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, एम. हक. भारती, मनीष ठाकुर, झारखंड आंदोलनकारी मोहम्मद फारुख, तनवीर अहमद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद शमीम सहित अन्य शिक्षाप्रेमी मौजूद थे।