Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशमहाराष्ट्रराजनीतिहेल्थ

बच्चों की तालीम व तरबीयत को लेकर अभिभावकों के साथ शिक्षकों की हुई बैठक…….. 

बच्चों की तालीम व तरबीयत को लेकर अभिभावकों के साथ शिक्षकों की हुई बैठक........ 

बच्चों की तालीम व तरबीयत को लेकर अभिभावकों के साथ शिक्षकों की हुई बैठक…….. 

हजारीबाग :शनिवार को झारखंड पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में बच्चों में तालीम व तरबीयत को बढ़ावा देने को लेकर अभिभावको के साथ शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिंचाई विभाग से रिटायर्ड एसडीओ मुख्तार आलम खान व संचालन शिक्षिका काजल किरण ने किया। बैठक की शुरूआत छात्रा अदिबा तमन्ना व आफ़रीन तमन्ना के द्वारा कुरआन के पाठ से किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा नज्म का गान किया गया। बैठक में प्राचार्य शाहिद ज़माल ने कहा कि जिस तरह मानव शरीर में लेफ्ट राइट दो पैर है। ठीक उसी तरह शिक्षण क्षेत्र में अभिभावक राइट व शिक्षक लेफ्ट पैर है। अगर दोनों पांव दुरूस्त है, तो बच्चों का पठन पाठन दुरूस्त होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में दाखिला के लिए अभिभावकों से महज सौ रूपए के फार्म की कीमत देकर बच्चों को नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सत्र 2022-23 में विद्यालय की ओर से बेहद गरीब तीन बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक देकर शिक्षण उपलब्ध कराया

जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के आने के बाद बच्चों को आनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। बैठक के समापन पर उप प्राचार्या शाहीन निशात ने धन्यवाद ज्ञापन की। मौके पर अध्यक्ष शाहनवाज खान, वाइस प्रिंसिपल शाहीन निशात, अलका परवीन, सिमरन परवीन, नाजिया परवीन, शाइस्ता परवीन, शबा परवीन, रूबी परवीन आदि शिक्षिकाओं सहित दर्जनों अभाभावकगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button