आज दिल्ली में अभिनेता ,सांसद श्री मनोज तिवारी के अवास ,वी बी हाउस तथा पंडित पंत मार्ग तीन जगहों पर किया गया।
इस मौके पर उपस्थित सांसद श्री मनोज तिवारी जी ,दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता श्री खेमचंद्र शर्मा जी ,भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री सुनील देवघर जी तथा इनके कुछ वरिष्ठ साथी तथा साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मसहुर फिल्म निर्देशक श्री आनंद डी घटराज , निर्देशक श्री अनिल बलानी जी मिल कर फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च किया ।
फिल्म रघुराम के निर्देशक शेखर बी कुमार व ललित पहलवान,फिल्म के मुख्य नायक वी के दसौंधी एव वरिष्ठ अदाकार महेश नेगी ने फिल्म का कलैप बजाकर शुरुआत की । फिल्म के मुख्य कलाकार वी के दसौंधी , नायिका रौशनी चौबे ,अमित शुक्ला ,आनंद मोहन पाण्डेय ,महेश नेगी तथा अपने भोजपुर जिले के नीरज श्रीवास्तव है।
श्री मनोज तिवारी जी ने फिल्म के बारे में जानकर अत्यंत खुशी प्रकट की।उन्होंने फिल्म के टीम को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि अगर युवा ऐसे ही आगे आकर फिल्में बनाते रहे तोह वो दिन दूर नहीं जब भोजपुरी फिल्में विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगी उन्हीं ने कहा कि फिल्म रघुराम भोजपुरी की बड़ी फिल्म होगी।