प्रेस वार्ता में आल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फिरोज अहमद अंसारी ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली
हजारीबाग :संवाददाता- प्रमोद खंडेलवाल
हज़ारीबाग : आल इंडिया मोमिन कॉन्फेंस के द्वारा आज हज़ारीबाग में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता में आल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फिरोज अहमद अंसारी ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धर्म के नाम पर लोगो बांटने का काम करती है और उनका साथ मुस्लिम लीग के असुदुदीन ओवैसी कर रहे हैं। ये दोनों पार्टी देश को धर्म के नाम पर बांटने में लगी है। हमारी पार्टी आल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस देश धर्म के नाम पर न बंटे इसके सेकुलरिज्म को एक करने में लगी है। किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन एक सेकुलर मूवमेंट है। वह अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। सरकार को उन्हें बांटने का काम नहीं करनी चाहिए। साथ ही बुनकरो की मसले पर भी उन्होंने कहा कि बुनकर किसानों के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। उनकी समस्याओं को भी सरकार को सुनना चाहिए।