Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

प्रतिदिन सैकड़ों भूखों को खुद परोसकर सदर विधायक खिलाते हैं भोजन.

खबर 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट ।

हज़ारीबाग : कोरोना से जंग के बीच लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने में पूरी शिद्दत से सदर विधायक मनीष जायसवाल, उनका संपूर्ण परिवार, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक शिद्दत से जुटे हुए हैं। 11 दिनों से सदर विधायक कार्यालय परिसर में नमो आहार भोजनालय अनवरत चल रही है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों भूखों को खुद विधायक श्री जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल परोस कर भोजन कराती हैं। प्रतिदिन की भांति उक्त केंद्र संचालन के 11 वें दिन गुरुवार को यहां करीब 450 लोगों को भरपेट स्वादिष्ट भोजन चावल, दाल और सब्जी खिलाया गया। इस दौरान यहां स्वच्छता और कोरोना के संक्रमण को लेकर पूरी सतर्कता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है। इसके अलावे क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा ना सोए इसके लिए उनके द्वारा क्षेत्र में 50,000 फूड पैकेट्स का भी पैकेटिंग और वितरण कार्य युद्दस्तर पर किया जा रहा है ।

जन सेवा में जुटे सदर विधायक मनीष जायसवाल बताते हैं कि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे इसलिए नमो हार केंद्र के माध्यम से उन्हें पका भोजन खिलाया जा रहा है वहीं कोई परिवार भूखा ना सोए इसके लिए उनके घरों तक कच्चा खाद्यान्न सामग्री से संपन्न फूड पैकेट्स वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के जंग के बीच हमारा भूख से जंग जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि बेवजह घरों से कतई बाहर ना निकले ।

Related Articles

Back to top button