प्रज्ञा केंद्र डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर की हुई शुरुआत
लातेहार :- बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के बाजार में सूरज मेहरा और संजय मेहरा के द्वारा सोमवार को प्रज्ञा केंद्र डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत की गई जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड की महिला समाजसेवी व अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव संतोषी शेखर के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता और दीपा मेहरा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । उद्घाटन के पूर्व संचालक के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने का काम किया गया जिसके बाद उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ ।
प्रज्ञा केंद्र डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत किए जाने को लेकर संतोषी शेखर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं को लेकर लगातार मांग बढ़ती आ रही है जिसके जरिए लोगों को बैंकिंग समेत सभी तरह की सुविधाओं का लाभ आसानी से तो प्राप्त हो ही रहा है साथ ही साथ डिजिटल सेवा के माध्यम से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है इसका पूरा फायदा प्रखंड वासियों को मिल रहा है । वही हिमांशु गुप्ता ने कहा कि डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत को क्षेत्र के विकास का एक अहम हिस्सा बताया साथ ही साथ डिजिटल सेवा के लाभ से सभी लोगों को लाभान्वित कराने और इसको लेकर जागरूक करने को लेकर अभियान चलाने की बात भी कही । संचालक संजय मेहरा ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से लोगों को सभी तरह की सेवा का लाभ देने के साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान समय में चलाई जा रही इ श्रमिक कार्ड बनाने का काम भी किया जाएगा जिसका पूरा लाभ जरूरतमंदों को मिल सके इसके लिए भी विशेष काम होगा । इस दौरान मौके पर आलोक मिश्रा खुर्शीद खान दीपक राज दीपू दीपलेश सिंह अविनाश कुमार राय सागर कुमार रसगुल्ला अंकित कुमार बिट्टू अनुज कुमार अभिनंदन शेखर समेत कई लोग मौजूद थे ।