पूर्व विधायक ने चलकुशा प्रखंड मुख्यालय का किया दौरा
पूर्व विधायक ने चलकुशा प्रखंड मुख्यालय का किया दौरा

पूर्व विधायक ने चलकुशा प्रखंड मुख्यालय का किया दौरा..l
बरकट्ठा : पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने चलकुशा प्रखंड मुख्यालय का किया दौरा इस दौरान जनता से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी एवं अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर से मुलाकात कर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,जमीन मोटेशन ,प्रधानमंत्री आवास में हो रही गड़बड़ियों को लेकर अवगत कराया| वहीं मानगो के ग्रामीणों ने गैरमजरूआ जमीन का रिटर्न उपलब्ध कराने का मांग किया पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर से कहा की मानगो के गैरमजरूआ जमीन का अभिलंब रिटर्न का मूल कॉपी उपलब्ध कराएं।
मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि सुखदेव यादव, प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव, अलगडीहा मुखिया भुनेश्वर दास, संतोष चौधरी, रहमान अंसारी, अशोक चौधरी, कैलाश यादव, अनिल यादव, सरजू चौधरी, बाबुलाल यादव इत्यादि लोग शामिल थे।
चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट|