पूर्व विधायक की उपस्थिति में धनवार में ग्रामीणों ने किया बैठक
शमशान घाट अतिक्रमण का दोनो समुदायों ने किया निंदा
संवाददाता : बरही
धनवार शिवमंदिर में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व धनवार के पूर्व मुखिया राजेंद्र कुशवाहा के अगुवाई में दोनों समुदाय के बीच सौहार्द भरे माहौल में प्रबुद्ध जनों की बैठक की गई। बैठक में बीते दिनों गांव के मुस्तफा द्वारा शमशान घाट के कुछ हिस्से को जेसीबी द्वारा अतिक्रमण करने की कार्य को निंदा दोनो समुदायों द्वारा किया गया। बता दें कि ग्रामीणों के शिकायत पर बरही पुलिस ने मंगलवार को गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि साम्प्रदयिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश नही किया जाना चाहिए, इस प्रकार का कार्य घोर निंदनीय है। साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालो पर कार्यवाई होनी ही चाहिए। बैठक में ग्रामीणों ने आपसी भाईचारगी के साथ रहने कि बात दोहरायी। बैठक में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने भी मुस्तफा के कार्यो की निंदा किया। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, ओबीसी प्रमंडलीय प्रभारी किसुन यादव, भाजपा नेता रितेश गुप्ता, ग्रामीणों में मो रहमत मियां, सेराज मिया, गुलाम सरवर, मो मुस्तकीम, वार्ड सदस्य मकसूद मियां, मुर्तजा मियां, रफीक मियां, अनवर मियां, मनोवर मियां, राजदेव यादव, उमेश केशरी, प्रकाश साव, रविन्द्र ठाकुर, अशोक यादव, ब्रह्मदेव यादव, केशव यादव, प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, सकदेव यादव, राजेश ठाकुर, महेंद्र यादव, रवि कुमार, दिलीप केशरी, अर्जुन साव, मनोज कुशवाह, मनोज केशरी, रामचन्द्र तुरी, दीपक केशरी, रामदेव यादव, शंकर केशरी, अशोक साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति थे।