पुणे में हुए सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत ,
ब्रिज से नीचे उतर रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर दो बाइक और 4 कारों को टक्कर मार दी,
पुणे में नवाले ब्रिज के पास हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को फिर एक बार यहां हुए एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। यहां ब्रिज से नीचे उतर रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर दो बाइक और 4 कारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में शामिल तीनों लोग सड़क किनारे खड़े थे। ये सभी बस का इंतजार कर रहे थे।
पुणे पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना पुणे-सतारा हाईवे पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुई है। मृतकों में जगदीश कुमार (50), नितेश कांबले (28) और मोहम्मद सुलतान (26) शामिल हैं। हादसे का शिकार हुईं चार में से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना मुंबई से सतारा की ओर जा रहे कंटनेर के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। ब्रिज से उतरने के दौरान कंटनेर की रफ्तार बहुत तेज थी, इसलिए माना जा रहा है कि ब्रेक फेल हुआ है।
कहा जा रहा है की इससे पहले नावाला ब्रिज के पास 5 नवम्बर को भीषण दुर्घटना हुई थी, वडगांव क्षेत्र में ब्रेक फेल होने से एक ट्रक की चपेट में चार गाड़ियां आ गईं थीं। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। हादसा मुंबई-बेंगलुरू हाईवे पर वडगांव इलाके में सुबह करीब नौ बजे हुआ था।