पीड़ित ग्रामीणों ने महिला समेत बरकट्ठा अंचल कार्यालय का किया घेराव
सीआई की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल,भ्र्ष्टाचार का आरोप
पीड़ित ग्रामीणों ने महिला समेत बरकट्ठा अंचल कार्यालय का किया घेराव
सीआई की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल,भ्र्ष्टाचार का आरोप
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा: – प्रखंड के अंचल कार्यालय में लोगो का काम लटकाने की प्रथा जोरो पर है।वहीं कर्मियों द्वारा स्पष्ट प्रतिवेदन नही देने से अंचल कार्यालय में परेशानी बढ़ रही है।इधर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सीआई के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला।दर्ज़नो महिला पुरुष सीआई से मिलने पहुंचे।पर सीआई ने स्पष्ट तौर से मिलने से मना किया।बताया जाता है कि अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल निरीक्षक फ़िरोज अख्तर के ख़िलाफ़ मासीपीढ़ी गांव के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का घेराव किया।ग्रामीणों का कहना है कि सीआई नियम के विरुद्ध हमारी जमीन को किसी अन्य के दखल-कब्ज़े का प्रतिवेदन दिया है।जबकि भुक्तभोगियों का कहना है कि हमलोगों को वर्ष 1975 -76 में अपर समाहर्ता कोडरमा द्वारा हरिजन जाति के मसो0 चौहनी देवी व थानु रविदास के नाम से एक एकड़ भूमि प्राप्त हुआ है।जिसका कागजी दस्तावेज उपलब्ध है।वहीं अंचल कार्यालय के रजिस्टर 2 पंजी में पूरा विवरण अंकित है।फिर भी दूसरे पक्ष द्वारा किये गए अतिक्रमण को सीआई ने दख़ल कब्ज़ा के रूप में प्रतिवेदित किया गया।इधर ग्रामीणो ने नाराज़ होकर शुक्रवार को न्याय के लिए अंचल कार्यालय पहुंचे।जहां ग्रामीणों ने सीआई के विरुद्ध रोष प्रदर्शित किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सीआई ने महिलाओं के साथ अभद्रता की गई।वहीं ग्रामीणों ने सीआई पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।गौरतलब हो कि वैसे भी अंचल कार्यालय हमेशा चर्चा में रहा है।वहीं सीआई ने बताया कि आरोप निराधार है।