Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

पीओ से संतोषजनक वार्ता पर नहीं बनी सहमति, विरोध में निकाला मशाल जुलूस, खासमहाल बंद का ऐलान

,प्रबंधन की तानाशाही किसी भी हाल में नहीं चलने दी जाएगी, हर हाल में स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी व अन्य मजदूरों के हक को देना होगा :- गुलाम जिलानी

बेरमो :- संगठित- असंगठित जनता मजदूर संघ ने कल एक सितंबर को सीसीएल खास महल प्रोजेक्ट बंद का ऐलान किया है। अपने विभिन्न मांगों को लेकर पीओ से संतोषजनक वार्ता पर सहमति नहीं बनने के कारण विरोध में आज संध्या बड़वाबेड़ा के समीप से एक्सवेसन पीट ऑफिस चेकपोस्ट होते हुए मुख्य सड़क तक मशाल जुलूस निकाल कर खासमहल के बंदी का ऐलान किया है, वही जुलूस के दौरान पीओ के अड़ियल रवैया के खिलाफ संघ के लोगों ने जमकर नारे लगाए हैं। संघ के द्वारा कहा गया कि बंदी में प्रोजेक्ट के ट्रांसपोर्टिंग कार्य को पूरी तरह बंद रखा जाएगा, बंदी पूरी तरह शांतिपूर्ण किया जाएगा। वही नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संगठित मजदूर संघ के जोनल एरिया सेक्रेटरी ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह एवं असंगठित जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष गुलाम जिलानी ने कहा कि प्रबंधन की तानाशाही किसी भी हाल में नहीं चलने दी जाएगी, हर हाल में स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी व अन्य मजदूरों के हक को देना होगा, खास महल पीओ अपने अड़ियल रवैया से बाज आए, स्थानीय विस्थापित बेरोजगार और मजदूरों के हक में संतोषजनक वार्ता पर अपनी सहमति दे। मौके पर सचिव मोहम्मद इस्लाम, इसरार हुसैन फिरोज खान जाफर जहांगीर, शाहनवाज, मो०चुन्नू मनोज प्रताप सिंह, उर्फ मुंशी, राजा बाबू ,मुजफ्फर, शाकिर, अहमद, मंटू, कासिम, शाहिद, अब्दुल, फिरोज खान, आसिफ सहित कई लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button