पीएम मोदी ने 594 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे का किया शिलान्यास,क्यों किया सोतीगंज का ज़िक्र?
पीएम मोदी ने 594 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे का किया शिलान्यास,क्यों किया सोतीगंज का ज़िक्र?
उत्तर प्रदेश/शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का किया शिलान्यास । इस अवसर पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए इस एक्सप्रेसवे के फायदे बताए हुए साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब यहां हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती हैं और माफियाओं की अवैध इमारतों पर बुल्डोजर चलाए जाते हैं। इसलिए यूपी के लिए योगी बेहद उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की धरती से वीरता की धारा बही है। कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रौशन सिंह का बलिदान दिवस है। अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी उन्नति के द्वार खोलेगी। हमारा शुरुआत से ही सबका साथ और सबका विकास का मंत्र रहा है। डबल इंजन की सरकार का पूरा फोकस यूपी के विकास पर है। लेकिन साल 2014 से पहले यूपी में कुछ लोगों के लिए योजनाएं बनाई जाती थीं। कुछ लोगों के विकास के बारे में सोचा जाता था। लेकिन अब यूपी में सबके विकास के लिए सोचा जाता है।
सरकारें पहले भी आती जाती रही हैं, देश के विकास और सामर्थ्य का उत्सव हम सभी को खुले मन से मनाना चाहिए। सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है, तो क्या परिणाम आते हैं, ये बीते 4, 5 सालों में यूपी ने अनुभव किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे आप भलीभांति परिचित हैं। पहले यहाँ क्या कहते थे? दिया बरे तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे। आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है। यूपी+योगी बहुत है उपयोगी पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी। देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है। देश के विकास से दिक्कत क्योंकि गरीब की, सामान्य मानवी की इन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है। इन लोगों का काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने से दिक्कत है, इन्हें अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से दिक्कत है। यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं। बता दें कि भारतीय कोरोना वैक्सीन अब कई देशों में निर्यात हो रही है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे मंजूरी दे दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां शाहजहांपुर में भी 50 हजार लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर मिले हैं, उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है। जिन लोगों को अभी पक्के घर नहीं मिले हैं, उनके घर जल्दी से जल्दी मिलें, उसके लिए मोदी और योगी दिन रात काम करते हैं और करते रहेंगे। हाल ही में हमारी सरकार ने गरीबों के पक्के घर बनाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। ये खजाना आपका है, आपके लिए है,आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। आजादी के बाद पहली बार आज गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है। पहली बार घर, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन ऐसी बुनियादी सुविधाओं को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है। विकास के ऐसे ही कामों से गरीब, पिछड़ों का जीवन बदलता है। जो भी समाज में पीछे है, पिछड़ा हुआ है, उसे सशक्त करना, विकास का लाभ उस तक पहुंचाना, हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यही भावना हमारी कृषि नीति में, किसानों से जुड़ी नीति में भी दिखती है। बीते सालों में बीज से बाजार तक की जो भी व्यवस्था हमने बनाई है, इसमें देश के उन 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों को प्राथमिकता दी गई है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम भूमि है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को एक रैली की. इस रैली में उन्होंने मेरठ के सोतीगंज का जिक्र किया. बता दें कि मेरठ का ये बाज़रा सालों तक चोरी की गाड़ियों काटने के लिए कुख्यात था. इस बाजार में दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से चोरी की गई कारों को लाया था. इसके बाद इसे काट कर उसके कल-पुर्जों को बेच दिया जाता था. लेकिन इसी साल योगी की सरकार ने इस गलत धंधे पर लगाम लगा दिया .
पीएम मोदी ने कहा, ‘कहीं गाड़ी की चोरी होती थी तो वो कटने के लिए मेरठ के सोतीगंज आती थी, दशकों से ऐसा ही चला आ रहा था. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सरकारों के पास हिम्मत नहीं थी. लेकिन ये काम दमदार योगी की सरकार और प्रशासन ने किया.
मेरठ के सोतीगंज बाजार में चोरी के वाहन को काटने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में कुख्यात थी. इस साल कबाड़ी आदिल के यहां पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी. भारी पुलिस बल के बीच पुलिस ने उसका सारा सामान जब्त कर लिया था. सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के बाद पुलिस ने कई कबाड़ियों की संपत्ति की लिस्ट तैयार की. चोरी के वाहन काटने वाले इन कबाड़ियों की बेनामी संपत्ति पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया.
सोतीगंज के प्रमुख कबाड़ियों में हाजी गल्ला, हाजी इकबाल, हाजी आफताब, मुस्ताक, मन्नू उर्फ मईनुद़्दीन, हाजी मोहसिन, सलमान उर्फ शेर, राहुल काला, सलाउद्दीन के नाम शामिल थे. इन कबाड़ियों के खिलाफ 2,500 से अधिक केस दर्ज हैं. कई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. बता दें कि 50 हजार का इनामी और कुर्की वारंट जारी होते ही गल्ला ने अपने चारों बेटों के साथ 7 अक्तूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.