पार्क में बना कुआं दे रही है बड़ी घटना की संकेत, प्रबंधक मौन
बरही संवाददाता
बरही:- बरही प्रखंड कार्यालय के समीप बने अब्दुल कलाम पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। पार्क के अधिकतर हिस्से में बड़ी बड़ी झाड़ियां निकल आई है। बरसात के बारिश से जहां तहां पानी जमी हुई है। पार्क के अंदर एक कुआं स्थित है जो आने जाने वाले रास्ते के बिल्कुल बगल में बना है, यूं कह लें कि रास्ते पर ही बना है बरसात का पानी कुआं में लगभग भर चुका है। इस पार्क में सुबह शाम पैदल चलने वालों की कमी नहीं रहती, विशेषकर छोटे-छोटे बच्चे भी पार्क में घूमते नजर आते हैं। रास्ते के समीप पर कायम यह कुआं बड़ी घटना का संकेत दे रही है। यहां सुरक्षा का कोई नामोनिशान नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों से यदि किसी तरह से गलती हो जाए तो एक एक बड़ी घटना घट सकती है। इस ओर ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही पार्क के प्रबंधक को कोई ध्यान है। अब देखना है कि कब तक यह कुआं घटना को आमंत्रित करते रहेगी।