Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

पांडुवा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में सारठ विधायक रणधीर सिंह की खुली विकास की पोल,

पिछले 5 साल से अधर में लटका है खुलेआम भ्र्ष्टाचार का है मामला

सारठ : मामला सारठ विधानसभा क्षेत्र के सारठ प्रखंड के लगवां पंचायत के अंतर्गत पांडुवा ग्राम का है जहाँ जलापूर्ति योजना में भ्र्रष्टाचार का मामला सामने आया है , इस पेयजल योजना का नाम पांडुवा ग्रामीण जलापूर्ति योजना है योजना 2017-18 की है और संवेदक के द्वारा योजना को पूर्ण बताते हुए बिल का भुगतान लगभग पूरा कर लिया गया है, लेकिन पांडुवा के ग्रामीणों को विगत 5 सालो में एक बूंद भी पानी नसीब नही हुआ है । लगभग 100 से भी ज्यादा परिवार इस गांव में है , डिस्ट्रीब्यूशन पाइप पूरे गांव में जैसे तैसे बिछाया गया है जो शोभा की बस्तु बानी पड़ी है ।

बता दे कि इसका जलमीनार दुमदुमी पंचायत अंतर्गत बुधनाडीह गाँव मे है और इसका इंटेक वेल आसनसोल घाट में है । संवेदक की लापरवाही और सारठ विधायक की उदासीनता के चलते पांडुवा ग्राम वासी एक एक बूंद को तरस रहे है वही इस मामले की जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा सारठ के युवा नेता प्रशान्त शेखर को मिली तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया । उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को लेकर विभागीय पदाधिकारियो से मिल कर बात की और जल्द से जल्द  इस योजना को पूरा करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि यह सीधा सीधा करप्शन का मामला है, संवेदक और दोषी अधिकारी पर योजना को पूरी नही करने पर उचित कार्यवाही करने मांग की सरकार से की ।

Related Articles

Back to top button