Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

पपीता के चार सौ पौधे कुहासे और बर्फ गिरने हुए बर्बाद हजारों रूपये की नुकसान

 

लातेहार:- महुआडांड प्रखंड के चैनपूर पंचायत के ग्राम बहेराटीली में लॉक डाउन काल में उज्जवल लकड़ा और उनके दोस्तों द्वारा सामुहिक खेती के रूप में तलीबान नस्ल पपीता खेती शुरू की थी। जिसमें दिसंबर माह के दूसरी सप्ताह में फल तैयार हो कर बाजार में बेचने के लिए तैयार थी। लेकिन लागतार प्रखंड में हो रही कुहासे और बर्फ गिरने से चार सौ पपीता के पौधे को भारी नुकसान हुआ। सभी कुहासे और बर्फ से झुलस गये सभी पौधे में चार से लेकर दस तक फल लगे हुए थे जो पक कर तैयार हो रहे थे । इस संबंध में उज्जवल लकड़ा ने बताया कि जब दूसरी बार लॉक डाउन लगा तो हम सभी बेरोजगार दोस्त सामुहिक रूप से खेती करने की योजना बनाई। जिससे लेकर लोहरदगा जिले से सम्पर्क कर पपीता की खेती करना शुरू किया। इस खेती में सभी दोस्तों द्वारा काफी पैसा जामाकर सामुहिक खेती शुरू की लेकिन मौसम की मार से पहला फल तैयार होने के बाद ही कुहासे और बर्फ गिरने से सभी फल एवं पौधे झुलस गये। जिससे करीब 60 हजार रुपये से अधिक की हम सभी को नुकसान हुईं है। इस नये नस्ल के पपीता से हमें तीन बार फल मिलता ।

Related Articles

Back to top button