Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

पत्थर खदान घटनास्थल का निरीक्षण करने सिमरिया जंगल पहुंचे उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द

Brakatha/Ishwar Yadav

पत्थर खदान घटनास्थल का निरीक्षण करने सिमरिया जंगल पहुंचे उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द

हज़ारीबाग  बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के सुदरवर्ती पंचायत चुगलामो के सिमरिया जंगल स्थित अवैध पत्थर खदान में बीते गुरुवार को हुऐ विस्फोट हादसे में एक ब्यक्ति की मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए हज़ारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुंचे।मौके पर एसडीओ बरही कुमार ताराचंद एसडीपीओ मनीष कुमार समेत सीओ बरकट्ठा ,सीआई फ़िरोज अख्तर समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पूर्व से ही मुस्तैद नज़र आऐ।गौरतलब हो कि इस घटना को लेकर डीसी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।उन्होंने सिमरिया जंगल पत्थर खदान व घटनास्थल का निरीक्षण किया।जहां उन्होंने घटना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए मौके पर सिमरिया जंगल व खदान के आसपास क्षेत्रों में पुलिस जवानों द्वारा 24 घण्टे से सर्च अभियान जारी है।पत्रकारों के सवाल पर पुनः एसडीओ कुमार ताराचंद ने बताया कि अब तक एक ही शव की बरामदगी हुई है।कोई मिसिंग या आसपास के किसी हॉस्पिटल में घायलों के इलाज़ कराने संबंधित कोई सूचना नही मिली है।सूचनाएं एकत्रित की जा रही है।उन्होंने घटना को खेदजनक बताया।उन्होंने कहा कि घटनास्थल के समीप से एक पोकलेन की ज़ब्ती की गई है।साथ ही पत्रकारों के एक सवाल पर एसडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जहां भी अवैध पत्थर उत्खनन या अवैध पत्थर खदान संचालित है। निश्चित रूप से उन सभी पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जवान के द्वारा घटनास्थल व आसपास क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।मौके पर डीएमओ,थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो,रेंजर गोरख राम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव आया गांव –

घटनास्थल का निरीक्षण करते उपायुक्त समेत अन्य अधिकारी

बरकट्ठा माइंस में हुए विस्फोट में मारे गए राकेश कुमार के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को माइंस संचालक अजय चौधरी व विजय चौधरी के घर के बाहर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सीओ निर्मल सोरेन व थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो द्वारा आश्वाशन देने के बाद भी ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए शव नही उठाए समाचार लिखे जाने तक परिजन लाश के साथ आरोपियों के घर के बाहर भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button