निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बाल/ किशोर/तरुण सभा का आयोजन किया गया।
निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बाल/ किशोर/तरुण सभा का आयोजन किया गया।
![](https://khabar24newstv.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240511-WA0232-780x470.jpg)
निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बाल/ किशोर/तरुण सभा का आयोजन किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में शनिवार को बाल/ किशोर/तरुण सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर राजीव सिन्हा ने बताया कि सीबीएसई नई दिल्ली के पत्रानुसार विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इसके तहत भैया बहनों के बीच मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बाल सभा में अंशिका,तनुश्री,प्रीति कुमारी,हर्षिता राजन,प्रिया कुमारी,रौनक रंजन,सुधांशु कुमार,हर्षित कुमार,अनुष्का सिंह एवं वैष्णवी ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं पायल सिंह,प्रियंका दुबे,मंजीत सिंह,शानवी श्रेया एवं पंकज यादव ने मतदाता जागरूकता पोस्टर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने मतदान के दिन परिवार एवं मुहल्लेवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
मौके पर आचार्य अजीत मिश्रा,हरिशंकर तिवारी ने मतदान के प्रति अपनी-अपनी विचार व्यक्त किए।कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता अपनी एक आहुति डालकर मतदान को उत्सव के रुप में मनाएँ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप सिन्हा,सरिता कुमारी,राजेंद्र लाल बरनवाल एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।