Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबर
निरसा के बॉडी बिल्डर प्रह्लाद दत्ता ने दिल्ली में जीता फिटनेस वर्ल्ड क्लासिक ओवरऑल चैंपियन का ख़िताब
निरसा के बॉडी बिल्डर प्रह्लाद दत्ता ने दिल्ली में आयोजित फिटनेस वर्ल्ड क्लासिक ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीत निरसा के लोगों को गौरवांवित किया है। इस सूचना के बाद से प्रह्लाद दत्ता के घर मे उसको शुभकामना देने वालों की भीड़ लगी है। बॉडी बिल्डर प्रह्लाद दत्ता ने बताया कि यह ओवरऑल चैंपियन का खिताब से नाबाजा गया। बॉडी बिल्डर प्रह्लाद दत्ता एग्यारकुंड में जेजे बॉडी बिल्डर नाम से जिम का संचालन कर रहे हैं। जिसमे दर्जनों युवक एवं युवतियां बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है।