नालंदा खुला विश्वविद्यालय के मार्खम कॉलेज अध्ययन केंद्र में नामांकन जारी
हजारीबाग
हजारीबाग : 24 अगस्त : स्थानीय मार्खम कॉलेज स्थित नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में वर्ष 2021 शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन जारी है। अध्ययन केंद्र के सह- समन्वयक ने बताया कि विद्यार्थी यहां इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विभिन्न विषयों में ऑफलाइन नामांकन ले सकते हैं। विद्यार्थी नामांकन हेतु प्रोस्पेक्टस- सह- नामांकन प्रपत्र अध्ययन केंद्र से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ कोर्स फीस की पूरी राशि जमा कर नामांकन करवा सकते हैं। सह समन्वयक ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र समेत कई विषयों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में विज्ञान, वाणिज्य व कला से संबंधित कई विषयों में नामांकन लिया जा रहा है। इसके अलावा विद्यार्थी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, पत्रकारिता एवं जनसंचार आदि विषयों में भी नामांकन करवा सकते हैं। सभी पाठ्यक्रमों के नामांकन शुल्क में महिलाओं के लिए 25 फीसदी छूट की व्यवस्था है।