नाबालिग अपहरण का मामला दर्ज, लड़की बरामद आरोपी गिरफ्तार —
नाबालिग अपहरण का मामला दर्ज, लड़की बरामद आरोपी गिरफ्तार ---
नाबालिग अपहरण का मामला दर्ज, लड़की बरामद आरोपी गिरफ्तार —
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- थाना क्षेत्र के गुंजरा से एक नाबालिग के अपहरण होने को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने पूरी तत्परता से नाबालिग के बरामदगी के लिए जुट गई। पुलिस ने लड़की को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिकी अभियुक्त दीपक कुमार पिता परमेश्वर प्रसाद साकिन पेसरा थाना बरकट्ठा, हजारीबाग ने अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों के साथ मिलकर इनकी नाबालिग को अपहरण कर लेने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त दीपक कुमार एवं पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। प्राथमिकी अभियुक्त दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं नाबालिग लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया। मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 126 / 21 के तहत भादवि की धारा 366, 506 और 8 पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया है।