Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरमनोरंजन
नगर में ही नहीं पूरे जनपद में होली के पर्व पर होलिका दहन
नगर में ही नहीं पूरे जनपद में होली के पर्व पर होलिका दहन
नगर में ही नहीं पूरे जनपद में होली के पर्व पर होलिका दहन
यूपी/चित्रकूट: नगर में ही नहीं पूरे जनपद में होली के पर्व पर होलिका दहन और रंग होली बड़े ही उत्साह उमंग के साथ मनाई जाती है इसके पहले उत्साही युवकों द्वारा होलिका दहन की तैयारी की जा रही है शास्त्री नगर मोहल्ले में भाजपा
आईटी सेल प्रभारी अभिषेक ओझा रवि रलिहा समाजसेवी शंकर यादव आदि के नेतृत्व में होलिका दहन की तैयारी की जा रही है होलिका दहन स्थल पर साफ सफाई करके लकड़ी इकट्ठा कर होलिका दहन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया इस अवसर पर आपसी भाईचारा को कायम रखने के लिए होली मिलन समारोह का भी आयोजन 7 मार्च की शाम गीता क्लीनिक के पीछे मैदान में आयोजित किया जाएगा
विजय त्रिवेदी चित्रकूट