Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
नगर निगम निर्वाचन को लेकर बीएलओ के प्रशिक्षण का आज पहला दिन सम्पन्न l
हजारीबाग
हजारीबाग सूचना भवन सभागार में आज नगर निगम निर्वाचन को लेकर 2 दिवसीय प्रशिक्षण रखी गई। जिसमें ट्रेनर मो. इमदाज के द्वारा निगम निगम से आये बीएलओ को गुरूड़ा एप्प से सम्बंधित जानकारी दी गई।
इस मौके पर ट्रेनर ने सभी बीएलओ को ऐप्प से संबंधित फॉम 6 में नया नाम वोटर कार्ड पर जोड़ने के लिए, फार्म 7 में जो व्यक्ति मृत्यु तथा किसी महिला का विवाह या स्थानान्तर को लेकर जानकारी दी गई।
साथ ही साथ फॉम 8 में नाम, पता तथा जन्म तिथि, लिंग आदि सुधार हेतु के संबंध में जानकारी दी गई। तथा फॉम 8 में, ट्रांसफर के संबंधित कार्यों (यदि कोई व्यक्ति दूसरे स्थान पर जा रहा है) कि जानकारी दी गई।