Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
नगर निगम की टीम द्वारा विधायक गली में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया l
हजारीबाग
हजारीबाग : नगर आयुक्त गरिमा सिंह के आदेशानुसार विधायक गली में दुकानदारों पर कचरा ,मल तथा गंदगी फैलाने के कारण जुर्माना लगाया गया।इनके द्वारा सड़क तथा आस पास कचड़ा फेक दिया जाता है तथा,मल -मूत्र सड़क पर बहा दिया जाता है। मल -मूत्र फैलाने वालों को सेप्टिक टैंक बनाने को कहा गया है। नगर निगम की टीम द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में अगर दुबारा गंदगी फैलाते हुए पाए जाते है तो उनके ऊपर दुगना जुर्माना लगाया जाएगा तथा उनकी दुकाने सील कर दी जाएगी। टीम में नगर प्रबंधक श्री विकास मंडल, तहसीलदार श्री प्रदीप गोस्वामी तथा अन्य कर्मचारी शामिल थे।