धारदार हथियार से युवक की हत्या, जंगल में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी ।
बरकट्ठा संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग : बरकट्ठा थाना क्षेत्र के खैरा जंगल से पुलिस ने सोमवार को एक युवक के शव को बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बुचई गांव निवासी संतोष यादव पिता जगदीश यादव के रूप में की गई है। शव के ऊपर धारदार हथियार के कई निशान हैं। परिजनों के अनुसार उसकी हत्या होने की बात कही जा रही है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक संतोष यादव के पिता जगदीश यादव ने पुलिस को दिए फर्दबयान में कहा है कि उसका पुत्र रविवार को लगभग दस बजे दिन में घर से यह कहकर निकला की खैरा गांव से फोन आया है। जहां मुझे जाना जरूरी है। वहीं देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर उसके मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। सोमवार को ग्रामीण जब जंगल में महुआ चुनने पहुंचे तो वहां शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक के पास निजी गाड़ी था। उसी गाड़ी को चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं मृतक के तीन मासूम बच्चे भी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए घटना के तफ्तीश में जुट गई है।