बरही- बरही थाना अंतर्गत धनवार गांव के आरामठा श्मशान घाट में कुछ लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसके बाद ग्रामीण को पता चलने के बाद वहां पहुंचकर विरोध करने लगे। मामले को बिगड़ते देख ग्रामीणों ने बरही पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद बरही प्रशासन मौके पर पहुंची और एक को हिरासत में लेकर बरही थाना लाई। इस बाबत धनवार गांव निवासी शिव शंकर यादव पिता स्व ननकू यादव स्थानीय ग्रामीणों के साथ बरही थाना में पहुंचकर आवेदन दिया।आवेदन में उन्होंने बताया कि हम लोगों का श्मशान घाट आरामठा मौजा के खाता नंबर 22 में लगभग 1 एकड़ भूमि पर स्थित है, जिसे विगत सौ वर्षों से लगातार शवदाह का कार्य करते आ रहे है। मंगलवार को उपरोक्त श्मशान घाट की सार्वजनिक भूमि पर दुधपनिया निवासी गुलाम मुस्तफा एवं मो. जलील दोनों के पिता स्व तालों मियां ने जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण करने के उद्देश्य ट्रेंच काट दिया। जिसमें सनातन समाज की आस्था खंडित होती है, इस कार्य से आम ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है, और सामाजिक शांति भंग होने की प्रबल संभावना है। वही आवेदन के माध्यम से मांग किया कि दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाए। आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में ग्रामीणों ने मनोज कुमार कुशवाहा, जागेश्वर साव, प्रकाश साव, तिलक, कारू साव, राम प्रसाद यादव, सकलदेव यादव, संतोष सिंह, रंजन यादव, शंभू यादव, प्रभु कुमार, मुकेश ठाकुर, अनिल कुमार, राजकुमार ठाकुर, अकाश कुमार, लालधारी साव, शंकर प्रसाद केसरी, कृष्णा कुमार केसरी, उमेश प्रसाद केसरी, मनोज कुमार केसरी, अर्जुन साव, बासुदेव ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, राजेश कुमार यादव, लक्ष्मण प्रसाद, सुरेंद्र यादव, प्रयाग ठाकुर, किशोरी केसरी आदि शामिल है। इधर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी गुलाम मुस्तफा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, मामले को गंभीरता पूर्वक छानबीन की जा रही है।