Breaking Newsताजा खबरदिल्लीदेशहेल्थ

देशभर में ओमिक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा 150 पार ,

12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 150 को पार कर गया है। यह वैरिएंट 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका है। कल गुजरात में दो, महाराष्ट्र में छह और कर्नाटक में पांच नए मामले सामने आए थे। नए वैरिएंट के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

ताजा मामलों के बाद दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है, जिनमें से 10 को ठीक होने पर पहले ही छुट्टी मिल चुकी है। 14 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा केस अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 54 लोगों में इसकी पुष्टि की जा चुकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 24 मामले दर्ज किए गए हैं। इसे देखते हुए सरकारें लगातार लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रही हैं। संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क का इस्तेमाल, दो गज शारीरिक दूरी व खाने पीने व चेहरे को छूने से पहले ठीक से हाथ धोना जरूरी है। एम्स के डायरेक्टर से लेकर विभिन्न अस्पतालों के विशेषज्ञ लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button