Breaking Newsअपराधझारखण्ड
देवघर में 6 साईबर अपराधी गिरफ्तार,
17 मोबाईल, 26 सीम,4 एटीएम, 4 पासबुक और 2 चेकबुक बरामद
देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मारगोमुण्डा, मधुपुर एवं कुंडा थाना क्षेत्र से कुल 6 साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी अपराधियों के पास से 17 मोबाईल, 26 सीम कार्ड, 4 एटीएम, 4 पासबुक और 2 चेकबुक बरामद किया है गिरफ्तारी अपराधियों में मंजूर मियाँ, लखन कुमार मंडल, श्याम मंडल, आदित्य कुमार, धर्मेन्द्र कुमार दास एवं नन्दकिशोर दास नाम शामिल है।