Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के विरूद्ध में चलाए जा रहे अभियान में साइबर गैंग से जुड़े 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार ,18 मोबाइल, 8 एटीएम और एक कार बरामद।

देवघर :संवाददाता – अजीत संतोषी

देवघर:देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के विरूद्ध में चलाए जा रहे अभियान में साइबर गैंग से जुड़े 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस वार्ता में देवघर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा एवं नेहा बाला ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी चितरा, खाग्गा, सारठ थाना क्षेत्र के पथरड्डा ओपी और मारग्गोमुण्डा थाना क्षेत्र से की गई है। इन साइबर अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, 27 सीम कार्ड, 1 पासबुक, 8 एटीएम और एक कार बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में सगीर अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, जहीर अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, जफारूद्दीन अंसारी, साजिद अंसारी, आरिफ अंसारी, अजरूद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद, मुरशेद अंसारी और कुर्बान अंसारी नाम शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार मुरशेद अंसारी साइबर अपराध के मामले में नामजद है और अभी ये जमानत पर बहार है। आगे कहा कि इन साइबर अपराधियों के द्वारा तरह तरह के हथकंडा अपना कर लोगों को ठगा करते थे।

डीएसपी मंगल सिंह जामुदा

Related Articles

Back to top button