*दुमका के S.P.कॉलेज के सामने इलाहाबाद बेंक में फीस को लेकर छात्रों की लंबी कतारें
दुमका/संवाददाता मोहम्मद मारूफ़ हसन
झारखंड के उपराजधानी दुमका के S.P.कॉलेज के सामने इलाहाबाद बेंक में छात्र – छात्राओं की लंबी कतरे देखने को मिल रही हें यह सभी छात्र छात्राएँ फॉर्म भरने की फी जमा करने को लेकर कतार में लगे हें । जब की झारखंड सरकार का निर्देश हें की 14अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थाए बंद रहेंगी लेकिन वही सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोo एम पी सिन्हा नहीं करते है। जब की पूरा विश्व कोरोना को ले एहतियात बरत रहा है सरकार ने शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्देश दिया था लेकिन कुलपति सरकार को महत्व देने को तैयार नहीं है।
आज सैकड़ो छात्र छात्राओ को बैंकों में खड़ा कर दिया गया है यूजी सेमेस्टर 2 फॉर्म भरवा रहे है भीड़ का कारण हें कम समय में फॉर्म भरना है।
परीक्षा विभाग में तिथि का निर्धारण कुलपति के करीबी चन्द्रशेखर करते है जो हमेशा ऐसी तिथि जारी करते है जिससे छात्रों को परेशान करते है।